बच्चे सवाल करते है
[ बच्चे सवाल करते है ]
जो अल्लाह को मंजूर होगा
उस पर लोग कहां विश्वास करते है ,
जो बात समझ न आए मां बाप की
तो बच्चे सवाल करते है ।।
वर्षो पहले छोड़ा दादा दादी का घर
क्या हम बहुत बुरे थे मां बताओ ना ,
क्या सास तुम्हारी अच्छी नहीं थी
उनके बारे में मां कुछ बताओ ना ,
माता पिता ने तुम्हे घर से निकाला था
क्या यह सच है पापा कुछ बताओ ना ,
जब घर के बड़े जवाब छुपा जाते है
मायूसी में आके तो बच्चे सवाल करते है ।।
मम्मी तो पापा संग मायके रहती है
फिर बच्चो को ससुराल से क्यों रोकती हो ,
क्या तुम्हे डर है बेटे के खो जाने का
एक सास का बेटा तुम भी तो ले आई हो
क्या कभी ऐसा सोचती हो ,
हमे कभी इनके जवाब न मिले
तो बच्चे सवाल करते है ।।
- गुड्डू मुनीरी सिकंदराबादी
- दिनांक : 23/09/2024
Anjali korde
23-Jan-2025 06:09 AM
👌👌
Reply
Arti khamborkar
19-Dec-2024 03:43 PM
v nice
Reply
HARSHADA GOSAVI
06-Dec-2024 11:57 PM
V nice
Reply